Gram panchayat - मनरेगा योजना में भारी फर्जीवाड़ा, 80 में से मिले मात्र 38 श्रमिक, मेट भी मिला नदारद???

Gram panchayat - मनरेगा योजना में भारी फर्जीवाड़ा, 80 में से मिले मात्र 38 श्रमिक, मेट भी मिला नदारद???


भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना में पूर्व में चल रहे भारी फर्जीवाड़े को रोकने के उद्देश्य से ऑफलाइन हाजिरी की बजाय ऑनलाइन हाजरी की योजना शुरू की गई थी लेकिन भ्रष्टाचारी व फर्जीवाड़ा करने वाले सरकार की इस ऑनलाइन हाजरी योजना को भी चूना लगाकर मनरेगा योजना में भारी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं जिसका जीता जागता नमूना बुधवार को कामा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नंदेरा में देखने को मिला जहां अलग-अलग तीन स्थानों पर चल रहे तीन मस्टरोल कार्यो में मात्र एक स्थान पर ही 38 श्रमिक उपस्थित दिखाई दिए| जबकि तीन मस्ट्रॉल कार्यो में 158 श्रमिकों का रोजगार स्वीकृत है|

मीडियाकर्मियो द्वारा बुधवार को ग्यारह बजे नंदेरा ग्राम पंचायत की तीनों मस्ट्रॉल कार्यों मे से गॉव गुडगांव पुल के समीप चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया जिसमें मौके पर ही 80 श्रमिकों की सूची में से मात्र 38 श्रमिक ही उपस्थित मिले यहां तक कि श्रमिकों की ऑनलाईन हाजरी मस्ट्रॉल में अंकित करने वाला मैठ भी मौके से गायब मिला शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि अन्य दो स्थानों पर भी यही हाल है दोनों में मस्ट्रॉल सिर्फ कागजों में ही चल रही हैं | उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत नंदेरा के सरपंच मिसलू खॉन कामा पंचायत समिति सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं और क्षेत्रीय विधायक राज्य मंत्री जाहिदा खान के खास सिपहसालार भी हैं




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top