Death - स्कूल में प्रार्थना के बाद नवमी के आदिवासी छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत.. परिवार सदमे में??

Death - स्कूल में प्रार्थना के बाद नवमी के आदिवासी छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत.. परिवार सदमे में??


@छत्तीसगढ़//धरमजयगढ़ 

 जमरगीडीह में आज एक नवमी की छात्रा को स्कूल में प्रार्थना के बाद अचानक हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसे तत्काल धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया आपको बता दे की विकासखंड धरमजयगढ़ के जमरगी डी के हाई स्कूल की यह घटना है जिसमे मृत छात्रा के परिजनों ने बताया की वह लंबे समय से हार्ट की पेसेन्ट थी जिसका रायगढ़ रायपुर सहित कई जगह इलाज कराया जा चुका था ।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top