@छत्तीसगढ़//कोरिया
जिला कोरिया ब्लॉक खड़गवां अन्तर्गत ग्राम पंचायत बचरा के भैरव बाबा मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्गदर्शक सेवा संस्थान के तत्वाधान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जनपद अध्यक्ष- सोनमती उर्रे, जनपद सदस्य- रामसिंह, युंका पूर्व जिला महासचिव- प्रज्ञानंद साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष- राजेंद्र चक्रधारी, सरपंच बचरा- सोनामनी टोप्पो, उपसरपंच बचरा- देव सिंह, सरपंच तामडॉड़- उदयभान सिंह, उपसरपंच तामडाँड़- लालसिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ महात्मा गांधी जी व पं.जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा में दीपप्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मार्गदर्शक का परिचय व कार्यों की जानकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता- गुलजार जी द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग साथियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गीत, दिव्यांग साथियों का क्षेत्रीय मंडली द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांग साथियों को संबोधित करते हुए, सभी क्षेत्रों में सहयोग करने की बात कही।
साथ ही युंका जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव ने दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांग जनों को अंतरराष्ट्रीय विश्व दिव्यांग दिवस की बधाई के साथ दिव्यांग दिवस मनाने का उदेश्य आप सभी को एकजुट करना, राजनीतिक जागरूकता, पुर्ण भागीदारी व सामाजिक आर्थिक विकास में बराबर का हिस्सा दिलाना हैं, आगे समाज कल्याण विभाग से संबंधित कोई भी कार्य हो आपका बेटा, आपका भाई हमेशा आपके साथ हैं आपको विश्वास दिलाता हु कि आपको विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ मिलेगा, प्रत्येक कार्य होगा।
संस्था प्रमुख श्री मेहदी लाल जी द्वारा दिव्यांगों के अधिकार, दिव्यांगता के प्रकार, सरकारी योजनाओं, संस्था द्वारा क्षेत्र में किये जा रहे गतिविधियों आदि पर विस्तृत जानकारी दिये। आज के कार्यक्रम में संस्था के समस्त कार्यकर्ता, दिव्यांग साथी, ग्रामीणजन, पंचायत प्रतिनिधि, मितानिन, आ.बा. कार्यकर्ता, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में कुल 350 लोग उपस्थित रहे