@उत्तर प्रदेश//फतेहपुर
एक सरकारी स्कूल में जमकर शराब पार्टी हुई. दरअसल, स्कूल में एक बारात ठहरी हुई थी. इस दौरान बार बालाओं का डांस हो रहा था, वहीं बारातियों ने स्कूल में दारू पार्टी की. गांव के लोगों को पता चला तो वे विरोध करने पहुंच गए. इस दौरान हंगामा हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
यह मामला जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के इटौली गांव का है. लोगों का कहना है कि यहां शिक्षा विभाग की अनुमति के बगैर प्राथमिक विद्यालय में बारातियों के लिए रुकने के लिए व्यवस्था कर दी गई. बाराती स्कूल के अंदर दारू पार्टी करते नजर आए. जब इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वह स्कूल पहुंचे. इस दौरान हंगामा शुरू हो गया.
@सोर्स - सोसल मीडिया