CM भूपेश बघेल ने कहा - पूर्व CM रमन सिंह ने अपनी सरकार में घोटाला किया था, हमने मात्र 4 साल में इतनी उपलब्धियां दिए.. देंखे

CM भूपेश बघेल ने कहा - पूर्व CM रमन सिंह ने अपनी सरकार में घोटाला किया था, हमने मात्र 4 साल में इतनी उपलब्धियां दिए.. देंखे


@छत्तीसगढ़//रायपुर
 कांग्रेस सरकार की 4 साल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. नंदकुमार पटेल ने परिवर्तन यात्रा निकाली. उनका उद्देश्य था कि लोगों के जीवन में परिवर्तन हो, उसी को लेकर हम आगे बढ़े. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा. 18 साल तक यहां के लोगों को लगा ही नहीं कि छत्तीसगढ़ में हिस्सेदारी है और लाभ हुआ तो केवल चाउर वाले बाबा को, जिसने नान घोटाला किया और सब में केवल घोटाला हुआ.


सीएम बघेल ने कहा, हमारी सरकार 2018 में बनी, उसके बाद से 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी जा रहा. हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, उसका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा. छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान भी देश-विदेश में है. आदिवासी नृत्य महोत्सव पूरी दुनिया में गई है. सिरपुर को हमने उभारने की कोशिश की, उसका लाभ मिला. आज हर छत्तीसगढ़ का वासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है.

पशुपालन की तरफ लोगों का बढ़ा रुझान
सीएम बघेल ने कहा, हमारे पूर्वज भी कहते थे कि छत्तीसगढ़ सस्य श्यामला धरती है. यहां भोले-भाले लोग रहते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सबको मिलना चाहिए. यहां भरपूर खनिज संपदा है. सबका लाभ यहां के लोगों को मिलना चाहिए. सीएम ने कहा, एक तरफ गोबर बेच के पैसा कमाया जा रहा है. इससे लोगों के जीवन में परिवर्तन आया. लोगों की आमदनी बढ़ी. राजीव गांधी न्याय योजना के कारण पशुपालन की तरफ लोगों का रुझान बढ़ा. दूध उत्पादन और धान का उत्पादन भी बढ़ा. दूसरी तरफ लघु उपज का संग्रहण अधिक हुआ, जिसका लाभ लोग ले रहे हैं.


स्वास्थ्य के लिए लाखों रुपए तक की सहायता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पूरे बस्तर से लेकर सरगुजा तक लोगों के आय में वृद्धि हुई है. हर वर्ग के लोगों की आय में वृद्धि हुई है. पूरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था व्यापक अर्थव्यवस्था में परिवर्तन हुए. एक समय लोगों की मलेरिया से मौतें होती थी, उल्टी दस्त से मौतें होती थी, अब वह बात नहीं. शहरी क्षेत्रों में सुलभ स्वास्थ्य योजना, डाइट लेने की योजना, मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान से लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ. डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, विशेष सहायता योजना हमने लागू की. 17-18 लाख रुपए तक लोगों को सहायता दी गई. जो बीमार पड़ते थे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. अच्छे-अच्छे लोग जो 15 लाख खर्च नहीं कर सकते थे ऐसे समय में सरकार उनके साथ खड़ी थी.


रूरल इंडस्ट्रियल पार्क से ग्रामीणों को रोजगार
सीएम बघेल ने कहा, सीएम बघेल ने कहा, राहुल गांधी महंगाई, बेरोजगारी और देश के नौजवानों के लिए पूरे देश में पदयात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा रमन सरकार के कार्यकाल में बस्तर के 600 गांव थे, उसमें 260 स्कूल, स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले. कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज खोले, जितने इन्होंने 15 साल में नहीं खोले. उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार प्राप्त हो, नौजवानों के लिए रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हमने लागू किया. 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का भूमिपूजन किया है, इससे लोगों को रोजगार मिलेगा.




@सोर्स - सोसल मीडिया
To Top