@छत्तीसगढ़//रायपुर
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार धरसीवा तहसीलदार अजय चंद्रवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति के संरक्षण, भर्ती प्रक्रिया में सही प्रतिनिधित्व और 16 प्रतिशत आरक्षण के लिए आवाज बुलंद की।सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के रायपुर जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप बंजारे मुख्यमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम धरसीवा नायाब तहसीलदार जी को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री आर. पी. भतपहरी सह सचिव विजय कुर्रे एवं नरोत्तम गृतलहरे के निर्देशानुसार आज धरसींवा न्यायब तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन शौपा गया जिसमें हमारे बर्षों की मांग 16 प्रतिशत आरक्षण पुनः यथावत वापस दिलाने मख्यमंत्री जी से सूर्यप्रताप बंजारे रायपुर ग्रामीण उपाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ,जनपद सभापति प्रतिनिधि श्री चंदन बंधे, गुलाबदास टण्डन, सतनामी समाज छापोरा के अध्यक्ष अजय टंडन- संत सोनवानी , धनेली सतनामी समाज से पिंकू बंजारे ,धरसींवा सतनामी समाज से देवेंद्र खेलवार, नेउडीह सतनामी समाज सूर्या भारती,बीरेंद्र यादव, राजू कुर्रे ,चंदन मारकंडे,आकाश गहरवार,सोमेश साहू,सुहैल खान इत्यादि भारी संख्या में पदाधिकारी एवं सभी समाज के साथी ईंस मांग में हमारे साथ हैं।