CG सस्पेंड :- लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित.. इस जिले का है पूरा मामला.. देंखे

CG सस्पेंड :- लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित.. इस जिले का है पूरा मामला.. देंखे


@छत्तीसगढ़//बलरामपुर

 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज गौतम सिंह ने तहसील रामचन्द्रपुर के पटवारी हल्का क्रमांक 08 तथा 09 में पदस्थ पटवारी अनिल भगत को बगैर सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने व गिरदावरी कार्य सहित न्यायालयीन प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अनिल भगत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा भगत का मुख्यालय तहसील रामानुजगंज निर्धारित किया गया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top