CG :- बाबा गुरु घासीदास के आदर्शो पर चलकर सतनामी समाज आज तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

CG :- बाबा गुरु घासीदास के आदर्शो पर चलकर सतनामी समाज आज तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू


@छत्तीसगढ़//महासमुन्द 

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम कुकराडीह ,आमावश,बेलटुकरी, जोबा,नयापारा में गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि खुशहाली का कामना किया,तत्पश्चात सतनामी समाज के प्रमुखो और सदस्यों ने किसान नेता का सम्मान श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया, सतनामी समाज के युवाओं ने पंथी गीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शो पर चलकर सतनामी समाज आज तरक्की की राह पर तेजी से अग्रसर हो रहा है,गुरु बाबा ने सत्य,समानता,संयम,सदाचार का संदेश देकर समूचे मानव समाज को नई दिशा दी है,बाबा जी के संदेश आज के दौर में प्रासंगिक हैं, संत बाबा गुरु घासीदास जी के उपदेशों को आत्मसात कर हम श्रेष्ठ मानव समाज की स्थापना कर सकते हैं,जब मानव समाज श्रेष्ठता हासिल कर लेगा,तब देश और राज्य स्वतः सर्वोत्कृष्ट हो जाएंगे। । कार्यक्रम में सरपंच जीवन लाल साहू ,लोकनाथ कुर्रे, कीर्ति बघेल, पिंटू बघेल, अजय सोनवानी, सुरेश, शेखू साहू ,भूषण साहू, आकाश बांधे, कांति जोगी ,पोषु, सुनील, ललित, चमन ,सुरेश, निलेश और अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

To Top