CG :- सतनाम पंथ' की स्थापना कर समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश देने वाले गुरु घासीदास : किसान नेता अशवन्त तुषार...-

CG :- सतनाम पंथ' की स्थापना कर समाज को एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश देने वाले गुरु घासीदास : किसान नेता अशवन्त तुषार...-


@छत्तीसगढ़//महासमुंद 

सतनाम धर्म के प्रणेता संत बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती 18 दिसंबर को धूमधाम से मनाई गई सतनामी समाज के घर-घर में दीप प्रज्वलित किया और शाम को जैतखाम पर सफेद ध्वज फहराएं 

महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र ग्राम कांपा में पंथी कार्यक्रम में शामिल हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ।


अपने उद्बोधन में कहा की घासीदास बाबा ने ऐसे समय में समाज में एकता, भाईचारे तथा समरसता का संदेश दिया। बाबा जी के बताए हुए सत्य अहिंसा मनखे मनखे एक समान को अपने मानव जीवन में चरितार्थ करें। तभी मानव जीवन को पुण्य की प्राप्ति होगी।

To Top