@छत्तीसगढ़//सरगुजा
बहुप्रतीक्षित विशेष महापुराण आयोजन की भावनात्मक आवश्यकता को मद्देनजर सरगुजा के विकासखंड उदयपुर के अंतर्गत प्रतिष्ठित ग्राम पंचायत सलका में पहली बार श्रीमती सरस्वती देवी श्री छोटे लाल गुप्ता द्वारा परिवार हित ग्राम हित समेत समस्त मानव कल्याण हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 22 दिसंबर 2022 को आरंभ किया गया! काशी बनारस से पधारे कथा व्यास पूज्य विक्रम दुबे जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का सफलतापूर्वक कथा वाचन से लोगों को आनंदित एवं धर्म के पथ पर चलने की अनंत प्रवाह की धारा श्रद्धालुओं को अध्यात्म स्नान करा रहे हैंl इसके साथ ही जीवन की परम वैभव चाली संपन्नता एवं अध्यात्मिक दुर्लभ ज्ञान की बातें , आम जनता तक उक्त कार्यक्रम के माध्यम से रसपान करा रहे है l कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 22 दिसंबर 2022 गुरुवार देव प्रतिष्ठा मंगल कलश यात्रा वा भागवत महिमा महात्म, 23 दिसंबर कुंती स्तुति भीष्म स्तुति राजा परीक्षित का जन्म श्री सुखदेव आगमन 24 दिसंबर विदुर मैत्रेय संवाद सती चरित्र ,25 दिसंबर प्रहलाद चरित्र वामना अवतार संक्षिप्त राम कथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव 26 दिसंबर सोमवार बाल लीला माखन चोरी गोवर्धन पूजा 27 दिसंबर मथुरा गमन गोपी उद्धव संवाद रुक्मणी विवाह महोत्सव 28 दिसंबर सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम 29 दिसंबर गुरुवार हवन महाप्रसाद भंडारा विसर्जन के साथ ही 22 दिसंबर से प्रारंभ होकर 29 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन होगाl कार्यक्रम की आयोजन से पूरे क्षेत्र में काफी हर्ष है iआसपास के कई ग्राम एवं महानगरों से श्रद्धालु गण श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का रसपान करने प्रतिदिन अपने भावपूर्ण उपस्थिति दे रहे हैं lकार्यक्रम के आयोजन में श्रीमती सरस्वती देवी श्री छोटे लाल गुप्ता श्री गिरजा शंकर गुप्ता श्री ओम प्रकाश गुप्ता श्री भरत लाल गुप्ता श्री लखन लाल गुप्ता श्री देव कुमार गुप्ता श्री रूप चंद गुप्ता आलोक गुप्ता श्री हेमंत गुप्ता वीरेंद्र गुप्ता समेत परिवार में 10 भाई बहनों के सहयोग से धर्मार्थ कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा हैl