CG- आज बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों का मीटिंग लिया गया जिसमें ए समझाइश की गई की कहीं भी लापरवाही ना बरतें समय सीमा का ध्यान रखते हुए आगनबाड़ी चलाने का कष्ट करें तथा इसमें बहुत प्रकार की जानकारियां दी गई सरकार की योजनाओं का और केंद्रों में जो खाली स्थान है पानियों कर फेंक देते हैं और किसी प्रकार के आकार चला जाता है उस पानी का प्रयोग करें साग भाजी सब्जी वगैरह लगाए बच्चों के पोषण आहार मिल सके तथा आज चाइल्ड वाले भी शामिल हुए जिसमें रोकथाम के लिए कहीं भी बाल विवाह ना हो एवं अनाथ बच्चे जो भी मिले चाइल्ड को फोन करके उस बच्चों को सूचित किया जाए हमारे यहां अनाथ बच्चे हैं उसको अच्छा से भरण-पोषण कर सकें एम
तथा परियोजना अधिकारी बलवंती तिर्की द्वारा आज मीटिंग ली गई है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को बहुत अच्छा से समझा इसकी गई है जितना भी लापरवाही आप लोग किए अब इस तरह के लापरवाही या मैं देखना नहीं चाहता हूं यदि किसी प्रकार की लापरवाही पाया जाता है तो मैं तत्काल कार्रवाई करूंगा जिसने बलरामपुर जिले के परियोजना विकास के सभी कार्यकर्ता महिलाएं शामिल रहे
बाइक देने वाला
1। बलवंती तिर्की परियोजना अधिकारी
2। परियोजना सुपरवाइजर राधा बाई
3। चाइल्ड वाले वारिस अंसारी चाइल्ड की तरफ से


 
 
 
