CG :-जैन तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज का विरोध प्रदर्शन.. देंखे

CG :-जैन तीर्थ को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज का विरोध प्रदर्शन.. देंखे


@छत्तीसगढ़//महासमुन्द 

जैन संप्रदाय के 20 तीर्थंकर भगवंतों एवम अनेक संतों की निर्वाण भूमि "श्री सम्मेद शिखर जी" तीर्थ पारसनाथ पर्वत को झारखंड सरकार द्वारा वन एवम पर्यटन क्षेत्र घोषित किये जाने के विरोध मे आज महासमुंद जैन समाज ने दोपहर 12 बजे तक प्रतिष्ठान बंद करके शहर मे मौन रैली निकालकर भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम से स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। मौन रैली जैन मंदिर गांधी चौक से निकलकर नैहरू चौक, एसडीएम ऑफिस, बरोंडा चौक होते हुए कलेक्टर आफिस पहुंची । वहां सकल जैन समाज के बुजुर्ग, पुरुष, महिलाओं, बच्चों ने  महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा ।* जैन श्री संघ के सचिव  सीए रितेश कुमार गोलछा ने बताया की विश्व जैन संगठन द्वारा आयोजित देशव्यापी श्री सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के समर्थन में सकल जैन श्री संघ महासमुंद के तत्वाधान में रैली निकालकर उक्त ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने बताया कि पहले भी दो बार जैन संघटनों द्वारा केंद्रीय वन मंत्रालय और झारखंड सरकार को इसे रद्द करने हेतु याचिका भेजी गई थी, किंतु सरकार द्वारा यथोचित कार्यवाही नही होने पर जैन समाज को इस प्रकार उग्र आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है। यदि तीर्थ स्थलों को इस प्रकार वन और पर्यटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा तो उन जगहों में होने वाली गतिविधियों से धार्मिक आचरण पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा, जिसे जैन समाज कदापि स्वीकार नहीं करेगा ।

To Top