महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम बिरबीरां में मडाई,मेला कार्यक्रम में अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
* राउत नाचा, व गाजा बाजा के साथ ग्रामीणों ने किसान नेता किया भव्य स्वागत*
इस दौरान वहां पिरदा से आये कलाकारों ने छत्तीसगढ़िया वाद्य यंत्रों पर पारंपरिक वेशभूषा के साथ राउत नाचा की जोरदार प्रस्तुति की। किसान नेता अपने आप को नहीं रोक सके और राउत नाचा नर्तक दल के साथ वे भी पारंपरिक भेष-भूषा में दल में शामिल हुए। उन्होंने गाड़ा बजा की धुन पर नर्तक दल के साथ कदम से कदम मिलाकर नृत्य किया।
समस्त ग्राम वासियों को अभिवादन करते हुए आपने उद्बोधन में कहा छत्तीसगढ़ में मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार माना जाता है। मड़ई त्यौहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है। यह त्यौहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है। खास तौर पर गोंड जनजाति से संबंधित लोग इस त्यौहार को काफी उत्साह और आनंद के साथ मनाते हैं। मड़ाई मेला का यह त्यौहार दिसंबर से मार्च के महीने तक मनाया जाता है।
सरपंच जगन्नाथ खैरवाड़ा, समाजसेवी उत्तम प्रधान, पंच मानबाई, मोती बाई, अशोक खैरवाड़ा, परमानंद साहू, सुमेंद्र यादव, बृजेश यादव ,लखन यादव पांडे यादव, संतोष यादव, विजय पटेल, अश्वनी खैरवाड़ा, सुकलाल, मन्नू,