CG कोरिया :- भारतीय युवा मोर्चा के युवा नेता "विजय राजवाड़े" लगातार ग्रामीण दौरे पर, सुन रहे समस्याएं - जहा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना लक्ष्य...-

CG कोरिया :- भारतीय युवा मोर्चा के युवा नेता "विजय राजवाड़े" लगातार ग्रामीण दौरे पर, सुन रहे समस्याएं - जहा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना लक्ष्य...-


@कोरिया//कटोरा!! 

पटना मंडल के भारतीय युवा मोर्चा ग्रामीण नेता विजय राजवाड़े के नेतृत्व में फिर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा चालू है, जहां पटना के आसपास क्षेत्रों के अपने कुछ युवा साथियों के साथ भ्रमण किया एवं आसपास के युवाओं को अपने संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा को मजबूत बनाने तथा जोड़ने का प्रयास किया साथ ही साथ आसपास के युवाओं की समस्या भी सुनी और अपनी बात विजय राजवाड़े ने रखी, जहां साथ में पटना मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के लक्ष्मी राजवाड़े (प्रधान) सुनील राजवाड़े कामना प्रसाद सुशील राजवाड़े विवेकानंद राजवाड़े नरेंद्र राजवाड़े प्रेम राजवाड़े एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थित रहे


To Top