@कोरिया//पटना!!
पटना मंडल के भारतीय जनता युवा मोर्चा के विजय राजवाड़े ने गिरजापुर के विभिन्न गांवों में अपने युवाओं साथियों के साथ जाकर मिले तथा अपने संगठन को मजबूत बनाने तथा युवाओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया जिसमें मुख्य रूप से
विजय राजवाड़े के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा साथी लक्ष्मी राजवाड़े(प्रधान),सुनील राजवाड़े,कामना राजवाड़े ,विवेकानंद राजवाड़े, सुसील राजवाड़े, नारेंद्र राजवाड़े,प्रेम राजवाड़े साथ में उपस्थित रहे ||