@सूरजपुर//जरही!!
सूरजपुर जिले के उपतहसील जरही क्षेत्र के जरही चौक से मल्हार पारा जाने वाले मार्ग वार्ड क्रमांक 9 पर रजत मेडिकल व महिला पुलिस सहायता केंद्र के पास बने नाली में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस से बातचीत पर उनके द्वारा बताया गया कि शव को मर्ग कायम कर पी एम किया गया और शव को दफनाया गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अस्पतालों में पूछताछ के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बुधवार शुबह करीब नौ बजे सूचना पुलिस को सूचना मिली थी। नवजात बालक अभी एक-दो दिन पहले ही जन्मा हुआ लग रहा था। गर्भनाल भी ठीक से नहीं सूखी थी।
फिलहाल, सीसीटीवी कैमरों की मदद से इस रास्ते पर आने-जाने वालों को देखा जा रहा है। मगर, बीते दिनों से क्षेत्र में घना कोहरा है तो फुटेज भी साफ नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में पुलिस के पास दूसरा रास्ता अस्पतालों में जाकर चेक करने का है।
जरही चौक आते वक्त ग्रामीणों ने देखा नवजात का शव
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह-सुबह जरही चौक की ओर जाते समय कुत्ते के भोकने और नाली की ओर भोकने से उधर ध्यान गया और नवजात शिशु दिखाई दिया ।
आसपास के लोग नहीं पहचानते बच्चे को
नगरवासियों ने बताया कि आज सुबह नाली के पास भीड़ एकत्रित को देखा उसके बाद नाली में शिशु का शव पाया गया जिसके बाद इस बच्चे की पहचान के लिए कई लोगों से चर्चा की गई लेकिन यह बच्चे बिल्कुल अज्ञात और अनजान है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं भटगांव थाना पुलिस के प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यहां पहुंचकर देखा कि एक नवजात शिशु का शव नाली में तैरता देखा गया है । जिसकी जांच जारी है।
@सोर्स - सोसल मीडिया