CG:- ना हारना जरूरी है, ना जीतना जरूरी है, जीवन एक खेल है, खेलना जरूरी है, दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का, प्रथम -द्वितीय, पुरुषकार के साथ यूंका जिलाध्यक्ष राम सजीला ने किया समापन

CG:- ना हारना जरूरी है, ना जीतना जरूरी है, जीवन एक खेल है, खेलना जरूरी है, दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का, प्रथम -द्वितीय, पुरुषकार के साथ यूंका जिलाध्यक्ष राम सजीला ने किया समापन



@कोरिया//तोलगा!! 
 ग्राम पंचायत तोलगा के मिनी स्टेडियम में तोलगा 11 क्रिकेट कमेटी द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ समापन। टूर्नामेंट में 08 टीमो ने भाग लिया था, फाइनल मैच खड़गवां और नवापारा कलां के बीच हुआ, जिसमे खड़गवां टीम ने अपनी जीत हासिल की। जिसमें नवापारा कलां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खड़गवां टीम को 25 रनो का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए खड़गवां टीम ने 07 विकेट से मैच को अपने कब्जे में कर लिया। साथ ही पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में विजेता टीम को मुख्यातिथि भारतीय युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव के हाथों से प्रथम पुरस्कार खड़गवां टीम को 5000 रुपये  व उपविजेता टीम को विशिष्टअतिथि सुभाग सिरदार के हाथों से द्वितीय पुरुस्कार 3000 रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया। इस ऐतिहासिक मैदान में सभी टीमों ने बहुत ही रोमांचक खेल हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक संतराम सिरदार, सुखदेव सिंह मनोज सिरदार, देव शंकर सारथी, आकाश सिंह, सुरेश सिंह, जयकुमार सिंह, बिजेंद्र सिंह, तपेश्वर सिरदार, फलेंद्र सिरदार, अनुकाश सिंह, रामलाल सारथी, वीरनारायण सिंह व समस्त खिलाड़ी मौजूद रहे।
To Top