@बलरामपुर//रामानुजगंज
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने सख्त रुख दिखाया। चांदो थाना प्रभारी निलंबित किए गए। उप निरीक्षक संपत पोटाई थाना प्रभारी चांदो बनाए गए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने मैराथन अपराध समीछा बैठक ली। लंबित प्रकरणों के निकाल में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों/विवेचको को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही बरतना पाए जाने पर थाना प्रभारी चांदो को बैठक के दौरान ही निलंबित कर किया गया। बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले थाना प्रभारी भी दंडित किए गए।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से) द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की करीब 11 घंटे लंबी अपराध समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगातार चली। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की थाना/चौकीवार विस्तृत समीक्षा की गई।
@सोर्स - सोसल मीडिया