@छत्तीसगढ़//बलरामपुर-रामानुजगंज
जिले के दो महिला पटवारी इन दिनों एक एसडीएम से परेशान हैं. एसडीएम द्वारा महिला कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. इसकी शिकायत पटवारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, संभागायुक्त और राजस्व पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष की है. पटवारियों ने महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने वाले एसडीएम को दूसरे जिले में ट्रांसफर करने और उनके कृत्यों का पर्दाफाश करने के लिए उच्च स्तरीय जांच दल गठित कर जांच कराए जाने की मांग की है. इसके साथ ही एक महिला पटवारी ने एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में एसडीएम कार्यालय राजपुर के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है
दरअसल, जिले के राजपुर तहसील क्षेत्र में पदस्थ पटवारी बीना भगत और अनुमति पैकरा ने कलेक्टर, एसपी, संभागायुक्त, आईजी, ईओडब्ल्यू, महिला आयोग सहित कई जगहों पर राजपुर एसडीएम शशि चौधरी के खिलाफ शिकायत दी है. शिकायत में बताया है कि एसडीएम शशि चौधरी द्वारा 11 जुलाई 2022 को राजपुर एसडीएम का पदभार ग्रहण किया गया और पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन देर रात तक महिला पटवारियों का बैठक लिया और पहले बैठक में ही महिला पटवारियों के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया गया
@सोर्स - सोसल मीडिया