CG Crime :- बीच सड़क में कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या, से जिले में मचा हड़कंप…-

CG Crime :- बीच सड़क में कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या, से जिले में मचा हड़कंप…-



@छत्तीसगढ़//बिलासपुर

बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या (Sanju Tripathi shot dead) कर दी गई है। घटना सकरी थाना इलाके की है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


बताया जा रहा है कांग्रेसी नेता संजू त्रिपाठी अपनी फॉर्च्यूनर कार क्रमांक सीजी 10 एजेड 2608 में कोटा की ओर जा रहे थे, तभी सकरी बाईपास के पास अज्ञात आरोपियों ने संजू त्रिपाठी पर फायरिंग (Firing on Sanju Tripathi) कर दी और मौके से फरार हो गए।


मौके पर ही कांग्रेसी नेता की लाश अभी कार में है वही वारदात की जानकारी लगते ही एसएसपी पारुल माथुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top