CG Breaking :- धान खरीदी में फर्जीवाड़ा के मामले में उपप्रबंधक निलंबित.. देंखे आदेश

CG Breaking :- धान खरीदी में फर्जीवाड़ा के मामले में उपप्रबंधक निलंबित.. देंखे आदेश


@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही//छत्तीसगढ़!! 

राइस मिलर और विपणन अधिकारी के फर्जीवाड़े के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के सचिव संदीप गुप्ता ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला विपणन उपप्रबंधक लोकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


इससे पहले महाप्रबंधक ने इस फर्जीवाड़े की कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी थी. छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया था. महाप्रबंधक ने 4 राइस मिल की जानकारी मांगी थी, जिसमें श्याम इंडस्ट्रीज अंजनी गौरेला, श्याम फूड प्रोडक्ट, यश राइस मिल अंजनी गौरेला और यश मार्डन फूड रडार में हैं



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top