@छत्तीसगढ़4
एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट के पास ही महिला ने अपने हाथों में ब्लेड से खुद को किया था जख्मी…!!
भाजपा की महिला पार्षद पति के द्वारा रुपए देकर कहने पर दूसरे चश्मदीद गवाह ने श्याम टॉकीज रोड स्थित शिवप्रसाद नामक दुकान से नया ब्लेड खरीद कर पार्षद पति को देना कैमरे के सामने किया कबूल….!!
पार्षद पति निरंजन साहू चश्मदीद को झूठी गवाही देने के लिए बना रहा था दबाव…!!
रायगढ़:- महिला पार्षद की बहुचर्चित पिटाई के मामले में एक चश्मदीद गवाह ने नाम और पहचान सार्वजनिक न करने की शर्त पर बताया कि आज स्टांप पेपर में अपना (स्वतंत्र बयान) शपथ पत्र के साथ नोटरी कराकर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन तैयार किया है, जिसमें विलंब होने पर शाम को न्यायालय बंद हो चुका था और मुकुल झा, महेश सोनी नोटरी के पास जाने पर मामला सेंसेटिव बताया तथा नोटरी करने को तैयार नहीं हुए और न्यायालय के समक्ष आवेदन पेश करने को सलाह दी गई ! शपथ पत्र पर नोटरी ना होने की स्थिति में करीबन शाम 5:30 बजे चश्मदीद गवाह पुलिस अधीक्षक को अपना आवेदन देने कार्यालय पहुंचे जहां कर्मचारियों ने बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभी तुरंत उठकर गए हैं, जिसके बाद तत्काल व्हाट्सएप पर प्रत्यक्षदर्शी ने अपना लिखित स्टेटमेंट भेजा गया, फिर जूटमिल थाना प्रभारी को भी प्रत्यक्षदर्शी के लिखित बयान की कॉपी उपलब्ध कराई गई है! तथा कल प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा न्यायालय के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाएगा!!
बहरहाल इस मामले को लेकर अब तक की जो ताजा जानकारी चश्मदीद दो गवाहों के माध्यम से मीडिया को प्राप्त हुई है वह काफी चौंकाने वाली है ऐसी स्थिति में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने एवं शासन प्रशासन को गुमराह करने के मामले पर अन्य प्रकरण भी महिला पार्षद दल के लोगों पर दर्ज होने की संभावना लग रही है दिन-ब-दिन महिला भाजपा पार्षद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं तथा उनके झूठी शिकायतों की पूरी तरह से हवा निकल चुकी है तथा पहले से ही लुटपाट,मारपीट में धारा 294, 506, 323, 427, 392 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध होने के बाद मोहल्ले वासियों से मिली जानकारी के अनुसार से वार्ड क्रमांक 34 की महिला पार्षद पुष्पा साहू पति निरंजन साहू अपने निवास से फरार बताया जा रहा है! तथा अन्य सहयोगी महिला भी फरार बताई जा रही है
@सोर्स - सोसल मीडिया