@छत्तीसगढ़//चिरमिरी राजनीति
चिरमिरी की महापौर मेयर कंचन जयस्वाल के लिए कहे गए तर्कहीन अभद्र और अशोभनीय शब्द के कड़े विरोध में बड़ा बाजार चौक चिरमिरी में महिला कांग्रेस तथा चिरमिरी की नारी शक्ति द्वारा पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का सोलह सिंगार कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
विधायक ने कहा - हमेशा प्रभु श्री राम और गौ माता पर राजनीति करने वाले भाजपा के पूर्व विधायक के द्वारा अपनी सारी हदें को पार कर एक महिला महापौर और नारियों पर इस तरीके के लिए गई अभद्र टिप्पणी कि मैं कड़ी निंदा करता हूं उन्होंने अपनी जिस मानसिकता का परिचय दिया है वह क्षमा लायक नहीं है - विधायक विनय जयस्वाल