CG शिक्षा विभाग सावालों के घेरे में :- प्राथमिक शाला में 32 बच्चों में प्रति दिन केवल पांच सौ ग्राम आलू की सब्जी बनता है.. जाँच के बाद कड़ी कार्रवाई??

CG शिक्षा विभाग सावालों के घेरे में :- प्राथमिक शाला में 32 बच्चों में प्रति दिन केवल पांच सौ ग्राम आलू की सब्जी बनता है.. जाँच के बाद कड़ी कार्रवाई??



@छत्तीसगढ़//बलरामपुर

जिले के बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कांडा के नगेशिया पारा में संचालित प्राथमिक शाला स्कूल में मध्यान भोजन में अनियमितता जहां चावल के साथ दाल और सब्जी की मात्रा में कमी पाई गई। आलू की सब्जि भी कम मात्रा में खाना में खिलाया जाता है। जहां 25 से 30 बच्चों को आधा किलो आलू की सब्जि के 5-6 टुकड़े ही भोजन में मिलता है। कभी-कभी तो सब्जि भी नसीब नहीं होता है।


दाल में चावल का पसाया हुआ पानी (माड़) मिलाकर बच्चे को खिलाया जाता है:- 

स्कूल में खाना बनाने वाली बाई के द्वारा बताया गया कि हमको जितना सामान देते हैं उतना ही में दाल और सब्जी पुराना पड़ता है, कभी-कभी तो दाल में चावल का पसा हुआ पानी (माड़) मिलाकर बच्चे को खिलाना पड़ता है। आलू के सिवा कुछ भी हरी सब्जि हमारे यहां उपलब्ध नहीं हो पाता इसलिए हम केवल आलू की सब्जी बनाते हैं और कभी-कभी हम गांव से ही कुछ अपने से ही हरी सब्जि की व्यवस्था कर बच्चों को सब्जी बनाकर खिलाते हैं नहीं तो केवल आलू की सब्जी बनाकर खिलाते हैं। अगर स्कूल की बच्चों की जनसंख्या की बात करें तो यहां टोटल बच्चे 32 हैं। इतने बच्चों में आधा किलो आलु, कैसे आख़िर पुराते होंगे इतने बच्चों में आधा किलो आलु का सब्जी। जब हम वहां पदस्थ शिक्षक से पूछे तो उनके के द्वारा यह बताया गया कि यह मध्यान भोजन किसी महिला समूह के द्वारा चलाया जा रहा है पर प्रधान पाठक के द्वारा खाद्य सामग्री की पूर्ति की जाती है लेकिन इस पर भी एक सवाल खड़ा होता है कि जब महिला समूह मध्यान भोजन संचालित कर रहा है तो फिर तो क्यों प्राथमिक शाला नगेशिया पारा में पदस्थ प्रधान पाठक खाद्य सामग्री पूर्ति करते हैं। जिससे यह साबित होता है की महिला समूह के नाम पर प्रधान पाठक के द्वारा मध्यान भोजन चलाया जा रहा है। जो एक जांच का विषय है।


विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर -

जब हम इस मामले पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर से बात की तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर के द्वारा कहा गया कि आपके के माध्यम से हमें इसकी जानकारीयां प्राप्त हुई है और इसकी संज्ञान मेंh लेकर जांच करेंगे और जांच के दौरान दोषी पाए जाने के बाद दोसियों पर उचित करवाई किया जाएगा।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top