CG :- गिर्रा एवं गोड़ा में सम्पन्न हुये शिविर में 30 मरीज निःशुल्क ईलाज कराने रायपुर पहुंचे...!!!

CG :- गिर्रा एवं गोड़ा में सम्पन्न हुये शिविर में 30 मरीज निःशुल्क ईलाज कराने रायपुर पहुंचे...!!!

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़//पीयुष कुमार।।
भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू एवं युवा मोर्चा उपाध्यक्ष खिलेन्द्र साहू के संयोजकत्व में आयोजित शिविर में ग्राम गिर्रा में 72 एवं गोड़ा में 61मरीजों ने अपने नेत्र का जांच करवाकर परामर्श लिया । जिसमें ग्राम गिर्रा, गोड़ा, कोदवा, सिंधोरा, पठारीडीह, गाड़ाभाठा एवं सोनारदेवरी के 30 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद एवं अन्य उपचार के लिये एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर लाया गया । डॉक्टर रमेश कुलदीप, सुमन चन्द्राकर, हेमाद्रि शेखर, सृष्टि साव की टीम को बधाई देते हुये मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने कहा अमीर ब्यक्ति पैसे से कहीं पर भी ईलाज करा सकते है लेकिन गरीब एवं बुजुर्ग लोग पैसे के अभाव में अपना ठीक से ईलाज नही करा पाते । एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर द्वारा लगातार इस अंचल में शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए हमारी पार्टी एवं कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार सहयोग प्रदान कर आम जनता को राहत प्रदान करेंगे । इस अवसर पर मंडल मंत्री भागीराम धीवर, जनपद सभापति हेमा रोहित साहू, सरपंच गिर्रा किरण सूरज लहरी, बूथ अध्यक्ष विशाल चन्द्राकर, चंद्रभान वर्मा, रोहित साहू, शिव साहू, जीवनाथ वर्मा, दुजराम साहू, भकलाराम वर्मा, संतोष साहू, नकुल साहू, दरस धीवर, छन्नू साहू, उमेन्द्र वर्मा, मनोरथ फेकर, हीराराम यादव, ईश्वर फेकर, फगुवा साहू, पंकज साहू, बलदाऊ वर्मा, लालाराम चन्द्राकर, भुखन यादव, पुन्नी साहू, शारदा यादव, भूखी साहू, केंवरा चन्द्राकर, दुखिया चन्द्राकर, मनोरथ फेकर, मोहन ध्रुव, शंकर वर्मा, भगवती साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
To Top