@छत्तीसगढ़//जांजगीर-चांपा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ सुनील किरण ने बताया जिला जांजगीर चांपा, तहसील अकलतरा पोस्ट तिलाई पंचायत के आश्रित आदर्श ग्राम घनवा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क का डामरीकरण किया गया था परंतु 15 दिन ठीक से हुआ भी नहीं है और सड़क के परखच्चे उड़ने लगे है, भ्रष्ट अधिकारियों ने जनता के पैसों को गबन कर दिया है, गुणवत्ताहीन सड़क सड़क से लोग गुस्से में है, सुनील किरण ने सवाल किया कि इसका जिम्मेदार कौन है ? शासन प्रशासन या टेकेदार ? जनता अपने खून पसीने की कमाई सरकार को टैक्स के रूप में देती है जिससे सरकार से अच्छी सुविधा पाने की उम्मीद रखती है और वही सरकार उस पैसों की इस तरह बर्बादी करती है लपरवाही बनाने में करती है।
डॉ सुनील ने कड़े सब्दो में कहा कि सड़क के खराबी को सरकार तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे यदि सप्ताह भर में खराब सड़क को सुधरा नहीं गया तो कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे जनता कांग्रेस पार्टी व सड़क की लड़ाई लड़ेगी।
इंजि.डिगेंद्र किरण जनता कांग्रेस के जिला महामंत्री ने कहा सड़क बनाना सिर्फ़ अब दिखावा मात्र रह गया है दिखने में ऊपर से बहुत सुंदर और अंदर से खराब जनता का कोई सुनने वाला नही हैं।
प्रताप सूर्यवंशी जिला सचिव ने कहा जनता को सड़क में चलना होता हैं सरकार को क्या लगता है जनता अब जागरूक हो चुकी है नियत नही है सुविधा उपलब्ध कराने की तो कुर्सी छोड़ दे ।सड़क बनानी हो तो सही बनाए सरकार अन्यथा मत बनाए।
गोपाल किरण ब्लाक अध्यक्ष ने कहा सरकार के इस प्रकार सड़क खराब बनाने जनता नाखुश हैं
जनता कांग्रेस पार्टी चाहती है प्रधान मंत्री सड़क योजना में बनि सड़क की जाँच कराई जाए व गुणवत्ताहीन सड़क को सही तरीके से बनाए व साथ ही इसमे जिस प्रकार से भी भरष्टाचार हुए हो उसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ,दोषियों को सख्त सजा हो जिससे अन्य को भी सबक मिले।
कृष्णा प्रधान जनता कांग्रेस पार्टी के ब्लाक सचिव ने कहा हमारे आदर्श ग्राम घनवा में सड़क को बनाने में गलतियां है उसे तत्काल सुधरा जाए जनता काग्रेस पार्टी जनता के साथ है और हमेशा है और रहेगा ।
राकेश प्रधान जनता कांग्रेस पार्टी के सदस्य ने कहा हमारे आदर्श ग्राम घनवा का रोड एक तो पांच साल के बाद बना उसके बाद भी
सड़क बनाने में सरकार और ठेकेदार की कमियां को जनता को भुगतना पड़ता है, इसका खयाल नहीं है सरकार को ।
@सोर्स - सोसल मीडिया