@छत्तीसगढ़//कोरबा
रूबी तिवारी ने दादर खुर्द में लंबे समय से संचालित 104 लाल ईट भट्टे के संचालन के खिलाफ सहायक खनिज अधिकारी हो अपने आवेदन के माध्यम से जानकारी दी और सरकारी जमीन पर उत्खनन हो रहे ईट भट्टे के संचालन को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की है।
कांग्रेस नेत्री का ने कहा कि बिना रॉयल्टी पर्ची के परिवहन व उत्खनन से राजस्व की हानि होती है, संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से ही इस तरह का अवैध काम लोग कर पाते है। इसलिए संबंधित अधिकारियों पर भी उचित कार्यवाही होनी चाहिए।
@सोर्स - सोसल मीडिया