शेरोन को नहीं थी शाहरुख की मौजूदगी की खबर रेड सी फिल्म फेस्टिवल के ही एक इवेंट में शेरोन ने अपने इस वायरल रिएक्शन वीडियो के बारे में बात की है. 'शाहरुख खान मुझसे दो सीट दूर बैठे थे और मुझे नहीं पता था कि वो वहां हैं. मैं आगे बढ़ी और मैंने उन्हें देखा... मैं आसानी से स्टारस्ट्रक नहीं होती क्योंकि मैं बहुत सारे स्टार्स को जानती हूं. लेकिन मैंने उन्हें देखा और मैं ऐसी थी...' कहते हुए शेरोन ने एक बार फिर से उसी तरह रिएक्ट करके दिखाया, जैसे उन्होंने शाहरुख को देखकर किया था.
शाहरुख को मिला सम्मान जेद्दाह में चल रहे रेड सी फिल्म फेस्टिवल में गुरुवार को शाहरुख को एक खास सम्मान दिया गया. शेरोन के साथ, ऑडियंस में प्रियंका चोपड़ा भी थीं जो शाहरुख को सम्मान मिलने के समय तालियां बजा रही थीं. सम्मान मिलने पर शाहरुख ने कहा, 'रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से मिले इस अवार्ड को लेते हुए मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस फिल्म कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए और इस क्षेत्र के टैलेंट को सेलिब्रेट करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.'
@सोर्स - सोसल मीडिया