टी20 विश्वकप में सभी टीमों के बीच मुकाबला जबरदस्त चल रहा है। अब इंडिया सेमीफाइनल के बहुत ज्यादा करीब है। भारत का अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के साथ है। यदि इंडिया जिम्बाब्वे को हरा देती है वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। लेकिन यदि हार गई तो मामला फंस सकता है। उस स्थिति में पाकिस्तान के लिए भी एक मौका सेमीफाइनल के लिए बन जाएगा। मगर टीम इंडिया ये नहीं चाहेगी कि उसे किसी भी कीमत पर हार मिले। लेकिन टीम इंडिया की जो मौजूदा समय में सबसे बड़ी कमजोरी बनी हुई है चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं।
पूरे विश्व में भारतीय बल्लेबाजी सबसे मजूबत मानी जाती है। भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे घातक बल्लेबाज हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। कप्तान रोहित अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
भारतीय कप्तान अभी तक लंबी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक चार मैचों में केवल 74 रन बनाए हैं वह अब ऐसे मैदान पर उतरेंगे जिसमें उन्होंने कुछ यादगार पारियां खेली हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ वह बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे। रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट खेले हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकी मैचों में वह प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
टीम इंडिया को जिताए कई मैच - रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। वह टी20 क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं।
जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से भारत ग्रुप दो में शीर्ष पर पहुंच जाएगा, लेकिन उसके हारने की स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा। पाकिस्तान यदि अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह आगे बढ़ जाएगा। इस लिए भारतीय टीम को अपने आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।
@सोर्स - सोसल मीडिया