@देहरादून
2022 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल राजस्व विभाग में पटवारी और लेखापाल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 10 नवंबर तक का समय दिया गया है।
Patwari Bharti 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 563 पदों पर होनी है, जिसमें से पटवारी के 391 और लेखपाल के 172 हैं। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
रिक्त पदों का विवरण
पदनाम: पटवारी
रिक्त पदों की संख्या: 391
शैक्षणिक योगयता: स्नातक पास
रिक्त पदों की संख्या: 172
शैक्षणिक योगयता: स्नातक पास
इन जिलों के लिए होगी भर्ती
पौड़ी गढ़वाल में 79
उत्तरकाशी में 60
अल्मोड़ा में 50
टिहरी में 45
पिथौरागढ़ में 38
नैनीताल में 27
चमोली में 26
चंपावत में 26
बागेश्वर में 18
रुद्रप्रयाग में 13
देहरादून में पटवारी के 9
यूएसनगर में 56
हरिद्वार में 51
देहरादून में 38
नैनीताल में 26
चंपावत में 01
आयु सीमा में छूट
पटवारी के लिए आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष।
लेखपाल के लिए आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष।
परीक्षा शुल्क
लेखपाल और पटवारी के कुल 563 पदों के लिए कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।