NEWS - मेयर इंन काउसिल ने लिया बड़ा निणर्य, अब बाजारों की बैठकी शुल्क नहीं लेने का लिया फैसला.. देंखे

NEWS - मेयर इंन काउसिल ने लिया बड़ा निणर्य, अब बाजारों की बैठकी शुल्क नहीं लेने का लिया फैसला.. देंखे


@मध्य प्रदेश

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउसिल के सदस्य सत्रुघन लाल शाह,खुर्शिद आलम, श्यामला बर्मा, शिवकुमारी कुशवाहा, शशि पुष्पराज, अर्चन विश्वकर्मा,रीता देवी प्रजापति, आयुक्त नगर निगम पवन कुमार सिंह के गरिमामय उपस्थिति में मेयर इंन काउसिल की बैठक निगम कार्यालय में विगत दिवस आयोजित हुई।


सिंगरौली कलेक्टर ने 155 आवेदनो पर की जन सुनवाई, प्राप्त आवेदन पत्रो का गंभीरता से निराकरण करने के दिए आदेश


बैठक के प्रारंभ में मेयर इंन काउसिल के पूर्व बैठक के कार्यवाही की पुष्टि की गई तत्पश्चात लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाडली लक्ष्मी वाटिका के नामकरण के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत उतकृष्ट विद्यालय तिराहा से कोतवाली सड़क का लाडली लक्ष्मी पथ एवं लाल पार्क विन्ध्यनगर का नाम लाडली लक्ष्मी वाटिका किये जाने की स्वीकृती प्रदान की गई।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top