@अमरोहा//
प्रेम विवाह ने लिया इतना भयानक रूप कि पीड़िता को अपने पिता के विरुद्ध आकर जारी करना पड़ा वीडियो एक युवती ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मेरे पिता पति और उनके घर वालों को परेशान कर रहे हैं।
बता दें कि अमरोहा के देहात थाना इलाके से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती ने सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल किया है. साथ ही उसमें कहा है कि मैंने शादी कर ली है. मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं. जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है, लेकिन मेरे परिवार द्वारा मेरे पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
अमरोहा देहात थाना इलाके के गांव मिलक पापड़ी निवासी युवती पारुल वशिष्ठ लगभग एक सप्ताह पूर्व गायब हो गई थी. गायब हुई युवती ने अब एक अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें उसका कहना है कि मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं. मैने अपनी मर्जी से आर्य मंदिर में अपने प्रेमी अजय पंवार निवासी गांव जगा नंगला थाना डिडौली जनपद अमरोहा से शादी कर ली है. जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग है, लेकिन उसके पिता के द्वारा उसके पति के परिजनों को परेशान किया जा रहा है.
युवती ने कहा कि आज उसके पति के पिता को खेत से अगवा कर लिया गया है. इसके साथ ही युवती ने कहा है कि उसके ही पिता ने उनके पीछे लोग लगा रखे. जिनसे उन्हें डर है. साथ ही युवती ने अपनी व पति के परिवार की सुरक्षा और मदद कराने की गुहार लगाई है.
@सोर्स - सोसल मीडिया