@कोरिया// ब्यूरो चीफ।।
गौठान रहे मसरूम सेट में सीमेंट कम बालू ज्यादा डाल कर उसकी गुणवत्ता से खेल रही पंचायत, इंजीनियर भी हो सकते हैं संलिप्त, और आनन फानन में कार्य हो रहा पूरा, जिसे ग्रामीण देख लगा रहे सरपंच सचिव पर पूरा आरोप जिला कोरिया के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र पंचायत डकई पारा मे महिला समूह को रोजगार करने हेतु मसरूम सेड भवन का हो रहा घटिया निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने आवाज उठाया है, जहां मौके पर जा कर देखने से साफ पता चला कि निम्न स्तर का कार्य चल रहा है।
सरकार जिसके ऊपर लाखों रुपये खर्च कर रोजगार देने के लिए हाथ आगे बढ़ा रही हैं, मगर ग्राम पंचायत के मुखिया गुलाब चंद पैकरा और सचिव कमलेश सिंह के देख रेख में हो रहा कार्य पूरा भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रहा है।
इसकी गुणवत्ता की जाच होनी चाहिए यह मांग ग्रामीणों ने की है, और उन्होने सवाल पूछा कि - हमारा पंचायत इतना पिछड़ा क्यू है?
समय में कोई कार्य पूरा क्यू नहीं हो पाता है?
आगे ग्रामीणों ने बताया कि गोबर खरीदी भी बंद है, कई सरकारी लाभ भी जो गौठान में मिलना चाहिए ओ नहीं मिल पा रही है?
आपको बता दें कि इस पंचायत में कई अयसी कार्य है जो कई सालो से अधूरे पड़े हैं, इस ग्राम पंचायत में यदि जाँच कमेटी बैटाई जायगी तो जनाजे कितनो पर रिकबरी निकलेगी, और कार्यवाही भी होगी |
जब इस संबंध में जब सचिव और सरपंच से फ़ोन लगा कर पूछ गया तब उन्होने बताया कि सरपंच गुलाबचंद पैकरा के द्वारा बोला गया की गौठान पर मशरूम सेड निर्माण किया जा रहा हैै,लेकिन मैं अभी गांव से बाहर हूं अगर मुझे इस प्रकार की जानकारी मिल रहा है, तो इसमें सुधार किया जाएगा।
डकई पारा पंचायत सचिव कमलेश सिंह से रेत और सीमेंट का प्लास्टर में अनुपात पूछने पर 6:1 का बताया लेकिन इसके विपरीत अनुपात उनके मशरूम सेड निर्माण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं क्या करूं महोदय।