Janhvi: जाह्नवी का 'बेडरूम वीडियो' हुआ वायरल, एक्ट्रेस के बाथरूम में नहीं है लॉक

Janhvi: जाह्नवी का 'बेडरूम वीडियो' हुआ वायरल, एक्ट्रेस के बाथरूम में नहीं है लॉक


बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज को लेकर खबरों में रहती हैं। जाह्नवी कपूर के फोटोज-वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और फैन्स इन पर तेजी से रिएक्ट करते हैं। कभी जाह्नवी देसी अंदाज से दिल जीतती हैं तो कभी उनकी ग्लैमरस अवतार फैन्स के दिलों पर वार करता है। इस बीच जाह्नवी का बेडरूम वीडियो वायरल हुआ है, वहीं ये बात भी सामने आई है कि क्यों उनके बाथरूम (Janhvi Kapoor Bathroom) में आज भी लॉक नहीं है।


श्रीदेवी की पहली पेटिंग

दरअसल 'वोग' ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो जाह्नवी कपूर के चेन्नई वाले घर का इनसाइड वीडियो है। इस वीडियो में जाह्नवी कपूर उनके चेन्नई वाले घर का टूर करवा रही हैं और एक एक करके पूरा घर दिखाती हैं और उससे जुड़ी बातें बताती हैं। वीडियो में जाह्नवी कपूर बताती हैं कि ये उनकी मां श्रीदेवी द्वारा ली गई पहली प्रॉपर्टी है। वहीं वो दिवंगत श्रीदेवी की बनाई पहली पेटिंग भी दिखाती हैं।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top