@दिल्ली
नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर AAP के पूर्व पार्षद हसीब-उल-हसन रविवार को दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के सामने एक हाईटेंशन वायर टावर पर चढ़ गए। हसीब उल हसन ने पार्टी के बड़े नेताओं पर धोखा देने का आरोप लगाया है। हसीब ने कहा कि आखिरी समय में उनका टिकट काट दिया गया और उनकी जगह किसी और का नाम दिया गया।
https://twitter.com/ANI/status/1591700373546627072?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591700373546627072%7Ctwgr%5E6943c726f36755d5c3447ecc5ebe02902f5e0050%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fnew-delhi%2Faap-former-councillor-haseeb-ul-hasan-climbed-on-tower-delhi-mcd-polls-726679.html
मेरी मौत के जिम्मेदार AAP
हसीब ने सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए कहा, ”मुझे आज अगर कुछ होता है, तो मेरी मौत के जिम्मेदार आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक और आतिशी जी होंगी, क्योंकि मेरे डॉक्यूमेंट्स, पासबुक तक इन लोगों ने जमा कर ली है। कल नामांकन का आखिरी दिन है। मेरे बार-बार मांगने पर भी पार्टी कागज वापस नहीं दे रही है। टिकट नहीं देना था तो ना दें, लेकिन कागजात वापस कर दें।”
AAP ने पहली सूची में 70 महिलाओं को दिया टिकट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। 134 उम्मीदवारों में 70 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग को आप ने एमसीडी चुनाव में नारायणा से मैदान में उतारा है। उधर, कांग्रेस से आप में आए दिल्ली के सबसे वरिष्ठ पार्षद मुकेश गोयल आदर्श नगर वार्ड से चुनावी मैदान में होंगे। तिमारपुर के मलकागंज से कांग्रेस की पूर्व पार्षद गुड्डी देवी को उम्मीदवार बनाया गया है।
AAP ने शनिवार को 4 दिसंबर को होने वाले आगामी दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के लिए 117 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की।
@सोर्स - सोसल मीडिया