@बहराइच//उत्तर प्रदेश
बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखनऊ हाईवे पर जरवल रोड थाना इलाके में घाघरा घाट के पास बुधवार सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो हुई है। रोडवेज बस को ट्रक ने साइड से टक्कर मारी है। टक्कर में रोडवेज सवार छह यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ और एसडीएम कैसरगंज भी मौके पर पहुंचे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ईदगाह डिपो की बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी।
@सोर्स - सोसल मीडिया