Crime - अंधविश्वास में डूबी माँ ने बेटे को बचाने के लिए बेटी की दे दी बली, जाने पूरा मामला

Crime - अंधविश्वास में डूबी माँ ने बेटे को बचाने के लिए बेटी की दे दी बली, जाने पूरा मामला


@बारां//अंता 

क्षेत्र में अंधविश्वास का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जांच कर आप दंग रह जाएंगे घटना ऐसा है की एक महिला ने अंधविश्वास के चलते अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी बेटी की हत्या कर दी।


जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला मामला सामने आया है.


डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला रेखा हाड़ा अपने 16 वर्षीय बड़े बेटे निकेंद्र सिंह से बहुत प्यार करती थी लेकिन बेटे के दिल में छेद होने के कारण उसकी तबीयत को लेकर हमेशा परेशान रहती थी. इससे उसकी खुद की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती थी. आरोपी महिला का कहना था की उसे सपना आता था कि वह किसी की बलि दे देगी तो उसका बड़ा बेटा ठीक हो जाएगा।


बड़े बेटे की जान बचाने के लिए मां ने बेटी की बलि दी।


ऐसे में आरोपी ने कुछ दिन पूर्व अपने पति शिवराज पर भी धारदार हथियार से हमला किया था, लेकिन उसकी नींद खुल जाने (Woman attacked husband and younger son) पर वह बच गया. महिला ने शनिवार को 12 वर्षीय बेटी संजना तथा 7 वर्षीय छोटे बेटे सिंघम पर हमला किया. छोटा बेटा सिंघम अपनी जान बचा कर किसी तरह भाग निकला लेकिन बेटी संजना को महिला ने पकड़ लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज करने के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top