@छत्तीसगढ़//बगीचा
बगीचा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कलिया में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में दोषियों पर कार्यवाही का गाज गिरा निलंबित कर दिया गया है।
आज का दिन न्यूज़ डॉट कॉम में प्रकाशित खबर का एक बार फिर से असर हुआ है,दिनांक 05-11-22 में आज का दिन न्यूज़ डॉट कॉम ने मध्याह्न भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर लापरवाही का खबर प्रकाशित किया था जिसे संज्ञान में लेते हुवे बगीचा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर कौशले ने जाँच करा प्रतिवेदन डीईओ श्रीमती मधुलिका तिवारी के पास भेजा जिस पर अनुशंसा कर कार्यवाही हेतु फाइल जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ जाँच को सही ठहराते हुवे कार्यवाही का निर्देश दिया गया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने कलिया संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे और स्कूल की शिक्षक टीचर बसंती बाई का निलंबन आदेश जारी किया है।
ज्ञात हो कि बगीचा विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर. एल. कोशले की जाँच रिपोर्ट के बाद संकुल समन्वयक और स्कूल के एक टीचर को निलंबित कर दिया गया है।जिन पर आरोप है कि कालिया के संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे स्कूलों का नियमित निरिक्षण नहीं करने के कारण स्कूल में मिड डे मिल बंद होने कि स्थिति निर्मित हुई है। जो जाँच में प्रथम दृस्टि सही पाया गया है.वहीं प्राथमिक स्कूल कलिया में मिड मिल बंद होना प्रथम दृष्टि सही पाया गया है.उपरोक्त जाँच रिपोर्ट के बाद डीईओ मधुलिका तिवारी ने संकुल समन्वयक जवाराम बंजारे और स्कूल कि सहायक टीचर बसंती बाई को निलंबित कर दिया है।निलंबन आदेश में इन्हे विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न करते हुए, जीवन निर्वाह भत्ता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
@सोर्स - सोसल मीडिया