CG:- गौठान में गौमाता एवं गोबर के पुजा कर किया गोबर खरीदी शुभारंभ रोशनी वैष्णव.. देंखे

CG:- गौठान में गौमाता एवं गोबर के पुजा कर किया गोबर खरीदी शुभारंभ रोशनी वैष्णव.. देंखे


@छत्तीसगढ़//राजनांदगांव

 जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथीपार खुर्द पुराना पारा में मुख्य अतिथि रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य अध्यक्षता डामन वैष्णव अध्यक्ष आई टी सेल ग्रामीण राजनांदगांव विशेष अतिथि दिव्या केशव हिरवानी सरपंच अशोक कुमार साहु उपसरपंच रूमाल साहु वरिष्ठ नागरिक अतिथि में गौमाता धरती माता एवं गोबर के पुजा अर्चना कर गोबर खरीदी शुभारंभ किया प्रथम गोबर विक्रेता तीजो यादव से 36किलो खरीदी शुभारंभ किया रोशनी वैष्णव ने कहा देश पहले मुख्य मंत्री भुपेश बघेल जी गोबर खरीदी कर पशुपालक के आय धनलक्ष्मी संगहन कर आय स्तोत्र बनाया है तथा महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया गौवंश संवर्धन के काम कर रहे उर्वरक खाद उपयोग सभी किसानों को करना चाहिए पंचगण तमेशरू साहु गोमती यादव गंगोत्री साहु सरस्वती सिन्हा मंजु साहु पशु सखी ओमलाल साहु सचिव परमानंद नेताम रोजगार सहायक तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहा




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top