CG:- उदयपुर में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर धूमधाम से मनाया गया.. देंखे

CG:- उदयपुर में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर धूमधाम से मनाया गया.. देंखे



@उदयपुर//छत्तीसगढ़ 
संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया
 उदयपुर स्कायरिच एजूकेशन हा से स्कूल उदयपुर में संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण  एवं दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि माननीय श्री बसंत सिंह जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय सरगुजा एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रवीन्द्र सिंह अध्यक्ष पतंजलि योग पीठ तथा प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता जी ने शुभारंभ किया
विद्यालय  के छात्रों द्वारा गीत भाषण तथा सामूहिक योग एवं टी टी का प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र शिक्षक सह कर्मी सामूहिक   संविधान की प्रस्तावना का  वाचन किये
मुख्य अतिथि जी ने संविधान दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा 
 दर्जनों भाषा सैकड़ों हजारों विधान है
जोड़कर सबको रखें यही संविधान है
यह न्यापालिका ,कार्यपालिका, विधानमंडल तीनों को निर्देश देती है
देश की सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू रूप से चलती है प्रथम संविधान दिवस 26 नवंबर 2015 मे मनाया गया
संस्था के प्राचार्य रामप्रसाद गुप्ता ने कहा संविधान दिवस मनाने के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर जी को स्मरण किया जाता जिनके प्रयास से संविधान का निर्माण हुआ
इस दिवस को समाज के प्रत्येक वर्ग को मनाने चाहिए तथा बताये गये नियमों कानूनों का पालन करना चाहिए
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा
शांति पाठ मंत्र के साथ सम्पन्न हुआ

To Top