CG टीचर सस्पेंड:- गौठान की जमीन पर बनाया मकान, सहायक शिक्षक निलंबित…देंखे

CG टीचर सस्पेंड:- गौठान की जमीन पर बनाया मकान, सहायक शिक्षक निलंबित…देंखे


@छत्तीसगढ़//गरियाबंद

 जिले में गौठान की सरकारी जमीन में मकान बनाकर रह रहे सहायक शिक्षक टेपकुमार देवांगन को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है।


शिक्षक टेपकुमार देवांगन विकासखंड छुरा के प्राथमिक शाला सारागांव में सहायक शिक्षक (एलबी) के पद पर पदस्थ है। निलंबन अवधि में उन्हें विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मैनपुर भेजा गया है।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top