@छत्तीसगढ़//उदयपुर
अग्रहरी वैश्य समाज सलका उदयपुर का मासिक बैठक आज दिनांक 27 /11 /2022 दिन रविवार को समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का मासिक बैठक अध्यक्ष श्री हरिशंकर गुप्ता जी के निज निवास स्थान पर संपन्न किया गयाl बैठक में समाज के उत्तरोत्तर प्रगति व चालू सत्र वर्ष 2022 का समापन बैठक के संदर्भ में चर्चा एवं निर्णय लिया गया iआगामी वर्ष 2023 में नए पदाधिकारियों का चुनाव किए जाने व नवनियुक्त महिला सामाजिक संगठन का चुनाव ,पारिवारिक मतभेद को समाप्त करने की पहल ,आर्थिक रूप से आ सक्षम समाज के सदस्यों का आर्थिक उत्थान पर विचार ,मासिक सदस्यता शुल्क एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा एवं विचार विमर्श करते हुए बैठक संपन्न किया गया! बैठक में श्री हरि शंकर गुप्ता अध्यक्ष ने बताया कि हर मनुष्य को समाज की आवश्यकता होती है और सामाजिक संगठन का होना व्यक्ति के व्यक्तित्व एवं सामाजिक विकास एवं निर्माण में अति आवश्यक है! श्री नागेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमें समाज के परंपराओं तथा वर्तमान परिपेक्ष में सामंजस्य स्थापित कर आवश्यक कदम उठाते हुए व्यक्ति एवं समाज के लिए सर्वोपरि हित का कार्य सामाजिक तौर पर करना चाहिए! सचिव भरत लाल गुप्ता ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की आर्थिक समाजिक परिवेश में सामाजिक संगठन संस्कार और संघर्ष का विशेष महत्व होता है !इसलिए हमें संगठित होकर जीवन के विभिन्न विधाओं की दिशा में अग्रसर होना चाहिए !कोषा अध्यक्ष बंसीलाल गुप्ता ने कहा कि समाज में आर्थिक व्यवस्था का संतुलन अति आवश्यक है इसलिए समाज के सभी सदस्य समय पर अपना आर्थिक सहयोग प्रदान करते रहें ताकि समाज में आर्थिक संकट उत्पन्न ना होi श्री अनिल कुमार गुप्ता ने समय की गरिमा को ध्यान में रखते हुए समय अनुकूल समस्त कार्यक्रम को संपन्न करने में हर सदस्य को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अनुरोध किया l श्री महेंद्र गुप्ता ने बदलते सामाजिक परिवेश में अग्रहरी समाज को अपने नीतिगत उद्देश्यों को ध्यान में रखकर समय पर सभी कार्य संपन्न करने की बात कहीl श्रवण गुप्ता ने कहा कि जीवन में हमें अनेक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है जिसमें सामाजिक संगठन के माध्यम से कोई भी कार्य कठिन से कठिन कार्य आसानी से संपन्न किया जा सकता है lश्री मनीष कुमार गुप्ता ने समाज के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर मासिक बैठक में शत-प्रतिशत उपस्थिति होने की अपेक्षा कियाl
बैठक में उपस्थित सदस्यों में श्री हरिशंकर गुप्ता ,भरत लाल, बंसी लाल, नागेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार ,मनीष कुमार ,रवि शंकर ,संतोष कुमार ,सत्य प्रकाश ,आकाश कुमार ,महेंद्र कुमार ,सचिन गुप्ता ,श्रवण कुमार, रवि शंकर गुप्ता आदि उपस्थित थे