CG - मेघा स्कूल में चंदन एवं नीम के पौधे रोपण किया गया...देंखे

CG - मेघा स्कूल में चंदन एवं नीम के पौधे रोपण किया गया...देंखे



@छत्तीसगढ़ 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में इंडियन  रेडक्रॉस सोसाइटी एवं इको क्लब के संयुक्त तत्वधान में स्कूल प्रांगण में चंदन एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया l साथ ही इन पौधों के औषधि गुणों की जानकारी प्रदान करते हुए कि इन पौधों  का उपयोग भगवान की पूजा से लेकर मूर्तियां बनाने, फर्नीचर निर्माण सहित अनेक प्रकार के कार्यों में किया जाता है। इससे मार्केट में लाल चंदन की डिमांड बहुत रहती है और इस कारण इसको बेचने पर काफी अच्छे भाव मिलते हैंl इस अवसर पर आयकर विभाग के अधिकारी श्री टुमन चंद्र साहू के द्वारा छात्र छात्राओं लाल चंदन एवं नीम के पौधे वितरित किया गया  इसके महत्व एवं खेती की जानकारी प्रदान की गई l जिसमें इको क्लब प्रभारी श्रीमती कीर्ति लता साहू रेडक्रॉस काउंसलर अवध राम साहू प्राचार्य एसके साहू शिक्षक शिक्षिकाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं  शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, लव कुमार, सीखा, धात्री, नीलम, लोमेश्वरी क्षमा, वैष्णवी, रामेश्वरी, जिज्ञासा, ऐश्वर्या, संजय, टकेश्वर, ललित, आर्यन हेमल कुमार,भूमिका, पिंकी, लक्ष्मी, तामेश्वरी,  तोमेश्वरी, रामेश्वरी,, , युगल किशोर, रामकरण, रोहित, , मुकेश, मधुबाला, राकेशवरी साहू ,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग रहाl



 

To Top