@छत्तीसगढ़//महासमुंद
विधानसभा क्षेत्र के किसानों का पैसा खाते में नहीं आने पर संबंधित कृषि विभाग व बैंको का चक्कर काटकर हो रहे हैं परेशान, किसान मनीराम साहू ने किसान नेता से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया बताया की
जनवरी माह में धान बेचा था, सभी को बोनस के 3 किस्त प्राप्त हो चुका है लेकिन आज तक मेरे खाते में एक भी रुपए नहीं आए हैं कई बार सोसाइटी, बैंक का चक्कर काट कर परेशान हो गया हूं, किसान टोपराम साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत मुझे दो तीन किस्त मेरे बैंक खातों में आया था उसके बाद ग्राम सेवक के द्वारा एक केवाईसी करने को कहा ईकेवाईसी करने के बाद भी आज तक मेरे खाते में पैसा नही आ रहा है कई बार बैंक का चक्कर काट कर परेशान हो गया, किसान बबलू कुर्रे ने बताया कि फसलों का भारी नुकसान होने के बाद भी फसल बीमा का एक भी रुपए मेरे खाते में नहीं आया है कई बार कृषि विभाग व बैंक का चक्कर काटकर परेशान हूं, इन सभी के बातों को सुनकर महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान इन सब समस्याओं से जूझ रहा है, तब जाकर किसान नेता ने उप संचालक कृषि विभाग के अधिकारी अमित महंती जी से मिलकर प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा ,राजीव गांधी बोनस के पैसा, फसल बीमा के पैसे नहीं मिलने पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराएं, अमित महंती जी ने कहा सभी समस्याओं का निराकरण करवा के जल्द से जल्द किसानों के खाते में पैसा भेजने का आश्वासन दिया
@सोर्स - सोसल मीडिया