CG:- आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही से उप सरपंच नाराज.. कहा ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं.. देंखे

CG:- आंगनबाड़ी केंद्र में बड़ी लापरवाही से उप सरपंच नाराज.. कहा ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं.. देंखे


@बगीचा विकासखंड

 क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गायलूँगा के दर्रीपारा आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को दिन भर ताला लटके रहने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम के उपसरपंच ने नाराजगी जताते हुवे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पर कार्यवाही का मांग करते हुवे कहा है कि किसी भी सूरत में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। 


ज्ञात हो कि बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गायलूँगा के दर्रीपारा आंगनबाड़ी केंद्र शनिवार को दिन भर नहीं खुला है,रोजाना इसके खुलने का समय 9.30 बजे निर्धारित है। सुबह से ही ताला लटके जाने की सूचना ग्रामीणों से मिलने के बाद ग्राम के उपसरपंच शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे और केंद्र के बंद होने पर नाराजगी जताई। केंद्र के बाहर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का इंतजार करते देख उपसरपंच ने आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ कार्यकर्ता व सहायिका पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुवे कार्यवाही का मांग किया है। उपसरपंच ने कहा कि राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना को यहाँ पलिता काटते हुवे बच्चों को पौष्टिक आहार से आज दूर किया गया है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में न तो निरीक्षण में कभी सुपरवाईजर आते हैं और न ही विभाग का कोई जिम्मेदारी अधिकारी। जिससे आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका और कार्यकर्ता दोनों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो गये की शनिवार को इन्होंने केंद्र खोलना भी मुनासिब नहीं समझा।अब देखना यह होगा की इस लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top