CG:- ब्रेक ऑइल पीने से हुई दर्दनाक मौत, मानसिक तनाव में था युवक.. इस जिले का है पूरा मामला?

CG:- ब्रेक ऑइल पीने से हुई दर्दनाक मौत, मानसिक तनाव में था युवक.. इस जिले का है पूरा मामला?


@छत्तीसगढ़//बसना

 Break Oil मंगलवार प्रातः देवेंद्र प्रधान पिता वीरेंद्र प्रधान ( 23 वर्ष ) ग्राम बहादुरपुर थाना सांकरा निवासी ने घर में रखा ब्रेक ऑयल का सेवन कर लिया । जिसे उसके पिता वीरेंद्र प्रधान ने देखा । ब्रेक ऑयल पीने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । परिजनों ने निजी वाहन से उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया । जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई । देवेंद्र प्रधान विगत चार – पांच दिनों से गुमशुम रहता था । गुमशुम रहने के बारे में उससे पूछताछ की गई ।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top