शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अभिषेक भट्टाचार्य ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर में किया नेक कार्य। उनका कहना है हम जैसे युवा अपने जन्मदिन पर केक काटकर पैसे बर्बाद करते है पार्टी करते है लेकिन यदि हम जैसे युवा अगर इन सब रास्ता अपनाएंगे तो हमारा भविष्य खराव होता जायेगा। इसी सोच के साथ बढ़ते ठण्ड को देखते हुए हुए गरीबो एवं जरुरत मन्द लोगो में वे लोग जो मन्दिरो में भीख मांगते है रेलवे स्टेशन में चौक चौराहो में घूमने वाले भीख मांगने वाले गरीब लोगो को गर्म कपडे कम्बल दान किया गया। इस नेक कार्य में उनके साथी स्वयंसेवक भागवत वर्मा, विनय भट्टाचार्य उपस्तिथ रहे। साथ ही इस नेक कार्य के लिए रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संजय सप्तर्षि, प्रो.करुणा रावटे जी द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दिया गया।
CG - जन्मदिन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने किया गरीबो में किये गर्म कपड़े दान..एक नई सोच की सुरवात किया
November 02, 2022
Share to other apps