CG:- पटवारी ने किसानों से ली रिश्वत, SDM ने किया सस्पेंड ..छोटी वजह ने विभाग में मचाई खालबली

CG:- पटवारी ने किसानों से ली रिश्वत, SDM ने किया सस्पेंड ..छोटी वजह ने विभाग में मचाई खालबली



@छत्तीसगढ़//कवर्धा 
कवर्धा जिले के लोहारा विकासखंड से घूसखोरी का मामला सामने आया है. बाजार चारभाटा के पटवारी राजेश शर्मा का एक वीडिया सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें पटवारी बी/वन नकल के नाम से प्रत्येक किसानों से एक-एक हजार रुपये मांग रहा है. राजेश शर्मा हल्का नं 32 का पटवारी है. जिसके बाद रिश्वत मांगने के आरोप में लोहारा SDM लेखा अजगरे ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top