CG:- छेड़छाड़ का आरोपी NSUI जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया की संपत्ति की जाएगी जप्त...

CG:- छेड़छाड़ का आरोपी NSUI जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया की संपत्ति की जाएगी जप्त...


@छत्तीसगढ़ //जांजगीर 

जिला के एनएसयूआई अध्यक्ष अंकित सिसोदिया नाबालिक के साथ छेड़छाड़ मामले में अब तक फरार चल रहा है। आरोपी अंकित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत कई धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध है। 19 अगस्त को पीड़िता के परिजनों ने अकलतरा थाना में शिकायत दर्ज करवाया था।


अंकित सिसोदिया की संपत्ति होगी जप्त – फरार आरोपी अंकित सिंह सिसोदिया की संपत्ति जप्त करने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है आरोपी के ऊपर पास्को एक्ट लगा हुआ है और वह फरार चल रहा है उसकी अग्रिम जमानत भी निरस्त कर दी गई है ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि उसकी संपत्ति को ज़ब्त की जाए।


यह है पूरा मामला


अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा को आरोपी परेशान करता था, स्कूल आने जाने के दौरान बीच सड़क पर रोक कर छेड़खानी, फोन पर गंदी गंदी बातें करना और कमेंट पास करता था। परिजनों द्वारा लड़के को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन आरोपी अंकित अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसके बाद परिजनों ने अकलतरा थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया था।

जिला अध्यक्ष के पद से निकाला

रोपी अंकित सिसोदिया जांजगीर चांपा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष थे। थाने में एफआईआर के बाद से आरोपी फरारी काट रहा है। पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। एनएसयूआई संगठन ने अध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया है।


कहा था मुझे फंसाया जा रहा है


19 अगस्त को आरोपी अंकित सिसोदिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुआ था, तब अंकित ने खुद को बेगुनाह साबित बताते हुए उनके खिलाफ साजिश बताया था। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ा और बात गिरफ्तारी तक आई तो आरोपी अंकित सिसोदिया अंडर ग्राउंड हो गए।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top