Cg job: स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक और प्रधान पाठक समेत कूल इतने पदों पर निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

Cg job: स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक और प्रधान पाठक समेत कूल इतने पदों पर निकली भर्ती, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन


@छत्तीसगढ़ 

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के छह अलग-अलग महाविद्यालयों में विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है। मनोरा, बगीचा, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल और पत्थलगांव विद्यालय में व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक), प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) एवं सहायक शिक्षक की भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती शिक्षक की एवं गैर शिक्षको की पदों पर होगा। उम्मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं।


विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त पदों पर चयन के लिए निर्धारित योग्यताएं होना अनिवार्य है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की मुख्य वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।


अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से काम होना चाहिए। आयु में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग, महिलाओं, निशक्तजन, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को छत्तीसगढ़ शासन के नियम अनुसार छूट दिया गया है।


पदों के नाम –

व्याख्याता

शिक्षक

प्रधान पाठक (पूर्व माध्यमिक)

प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला)

सहायक शिक्षक

पदों की संख्या – कुल 24 पद


विभाग का नाम – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला – जशपुर (छ.ग.)


महत्वपूर्ण तिथियाँ –


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 18-11-2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25-11-2022

आवेदन करने की प्रक्रिया


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार अपना आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अपनी सभी मूल दस्तावेजों के साथ विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन भर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए भी समय और तिथि का निर्धारण किया गया है।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top